बदायूं। वर्ग के लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है उन्होंने इस मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की जमकर प्रशंसा की तथा कहा किसान सहायता समूह ने ग्राम में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाकर एक अच्छा कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। शिविर में बरेली से आए महिंद्रा गायत्री हॉस्पिटल बरेली से आए कुशल चिकित्सकों की टीम ने शिविर में पंजीकरण कराने के उपरांत लोगों के मोतियाबिंद नेत्रों की जांच की तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया इस दौरान टीम ने साडे तीन सौ से ज्यादा लोगों का पंजीकरण करते हुए। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया जिसमें निशुल्क ऑपरेशन कराने के लिए मात्र 8 लोगों ने ही अपनी इच्छा प्रकट की महिंद्रा गायत्री हॉस्पिटल बरेली से बृहस्पतिवार को आए वाहन द्वारा मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किए गए 8मरीजों को बरेली ले जाकर उनके मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।
इस मौके पर आईसीडीएस वर्कर सीमा देवी महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष वीरा देवी सचिव प्रेमवती कोषाध्यक्ष अलका देवी सुनीता भूदेवी मुन्नी देवी जावित्री रामदेवी बसंती लालता प्रसाद प्रेम कुमार संजीव मनोज मंजिल रितिक कुमार तेजपाल सहित अनेक संभ्रांत लोगों उपस्थित थे वही महिंद्रा गायत्री हॉस्पिटल बरेली से आए कुशल चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर देश दीपक राजगीर गंगवार राकेश दिवाकर धीरज सिंह कृष्णा सैनी आसिफ खान विजय कुमार विष्णु वर्मा सहित अनेक चिकित्सक शामिल थे अंत में महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष वीरा देवी कोषाध्यक्ष अलका देवी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।