उझानी। बरेली आगरा राजमार्ग पर गांव इटौआ के समीप प्रातः 4 बजे के करीव रोडपार कर रहे वयोवृद्ध व्यक्ति को अज्ञात वाहने ने अपनी चपेट में लेकर लगभग दो सौ मीटर घसीटता हुआ ले गया जिसकी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेजा है। जनपद पीलीभीत पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी रामखिलावन (65) पुत्र सालिग राम एक माह पहले अलीगढ में कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करने गए थे। काम खत्म होने के बाद इसी गांव निवासी हरनाम सिह पुत्र श्रीपाल लगभग पंद्रह लोग टाटा मैजिक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे बरेली आगरा राजमार्ग पर गांव इटौआ के समीप पहुचते ही राम खिलावन को लघुशंका लगने लगी। टाटा मैजिक को रोक कर रामखिलावन रोड पार लघुशंका को जा रहे थे उसी दौरान अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया व वाहन में फंसे रामखिलावन को दो सौ मीटर तक रगडता हुआ ले गया वही साथ के लोग तमाशबीन बने रहे वह सही से वाहन व उसका नम्बर तक नही देख सके। अज्ञात वाहन में फस कर रामखिलावन की सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल पर पडे शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेजा है।