उझानी। नगर के कछला रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति से एक आढ़ती का लाखों रुपए भरा बैग गायव हो गया। बैग गायव देख आढ़ती ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आढ़ती व मौजूद लोगों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मंगलवार की सुबह 8:30 बजे के आसपास नगर के कस्बा उझानी के मौहल्ला साहूकारा निवासी सत्य प्रकाश साहू पुत्र लालमन साहू उझानी कोतवाली क्षेत्र के उझानी की नवीन गल्ला मंड़ी में आढ़त पर खरीद – फरोख्त का काम करते है। आज जब वह आढ़त खोलने के लिए शटर उठा रहे थे कि उन्होंने शटर के पास ही अपना बैग रख दिया। सत्यप्रकाश ने बताया कि जब उन्होंने आढ़त का शटर उठाकर जब नीचे देखा तो उनका दो लाख 80 हजार रुपए से भरा बैग कोई उचक्का लेकर फरार हो गया । बैग गायव देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी । बैग गायव की खबर सुनते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। सत्यप्रकाश ने गायव देख 112 पुलिस व उझानी कोतवाली पुलिस को सूचना दी । यहां बताते चलें 4 जुलाई को बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी आढती अरविंद कुमार का भी इसी नवीन गल्ला मंडी समिति से 6 लाख रुपए का बैग गायव हो चुका है। वहीं इसी मंडी समिति से थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली के रहने वाले किसान परमानन्द शर्मा पुत्र सालिगराम का 25 हजार रुपए का बैग गायव हो चुका है । पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी उचक्का पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है और वह लगातार वारदातों को अंजाम देता जा रहा है। आढती सत्यपाल ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की सरगर्मी से जांच में जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।