उझानी। थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव का एक बाइक सवार युवक खाद लेकर आ रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक सवार घायल हो गया। परिजनों ने घायल को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। सोमवार की सांय 5 बजे के समीप थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर निवासी देवेंद्र (37) पुत्र ओमप्रकाश बाइक द्वारा खाद लेकर जा रहा था वह जैसे ही गांव के समीप पहुंचा तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को परिजनों ने उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉ० आकांक्षा ने घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।