बदायूं। सोमवार की सुबह करीब दस बजे के समीप जिला पीलीभीत थाना बरखेडा के रहने वाले 25 -30 कांवडियों का जत्था बाइक व मैजिक द्वारा कोतवाली उझानी क्षेत्र में स्थित माँ भागीरथी गंगा घाट पर जल भरने आए थे । आज जब वह कछला गंगा घाट से जल भरकर वापस अपने घर जा रहे थे। उझानी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर ग्राम पीरनगर के पास उझानी की तरफ से आगरा के ग्वालियर रोड गुल्लू नगला निवासी मोहित (22) कछला जल भरने जा रहा था । तभी वह कछला की तरफ से आ रहे बाइक सवार कांवडियों के जत्थे से टकरा गया । जिससे जत्थे मे शामिल जिला पीलीभीत थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम लखाखासा के बब्लू (25),पवन (16), राहुल (15), प्रेमशंकर (16), धर्मपाल (25) , रामभजन (35) घायल हो गए वहीं जल लेने जा रहा आगरा का कांवडिया मोहित भी गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन – फानन में घायल कांवड़ियों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा डॉ० आकांक्षा ने गंभीर रूप से घायल कांवडिये बब्लू, प्रेमशंकर व मोहित की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ रैफर कर दिया।