कछला। कोतवाली उझानी के माँ भागीरथी कछला जल भरने जा रहे कावडिये को ट्रॉली में रखे जनरेटर से करंट लग गया। आनन – फानन में कांवडिये को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कांवडिये की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को बदायूँ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव फिरोजपुर इकलहरी से ट्रैक्टर – ट्रॉली द्वारा कांवड़ियों का एक जत्था कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला माँ भागीरथी गंगा घाट जल भरने जा रहे थे । कांवडियो का जत्था जैसे ही कछला चौराहा के समीप पहुंचा तभी ट्रॉली में सो रहे कांवडिये सुमित (18) पुत्र भूरे सिंह को ट्रॉली में रखे जनरेटर के तार से करंट लग गया। आनन – फानन में कांवडिये को एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सुमित की मौत से परिजनों में कोहराम मंच गया। बताया जाता है कांवडिये की मौत के बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ ले गए।