कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव में मकान का लिंटर गिर गया जिससे उसके मलवे में दबकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वही मलवे में दबकर बकरी भी घायल हो गई । परिजनों ने घायल को आनन – फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर रैफर कर दिया। रविवार की सुबह 6 बजे के समीप थाना क्षेत्र के गांव ज्योरा निवासी रमेश (50) पुत्र उलफत अपने घर में थे तभी अचानक मकान का लिंटर भर भराकर गिर गया । लिंटर गिरने से उसके मलवे के नीचे रमेश व बकरी दब गई। लिंटर गिरने की आवाज सुन ग्रामीण दौड पड़े और मलवे में दबे रमेश को बाहर निकालकर आनन – फानन में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर अलीगढ रैफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि लिंटर के मलबे में दबकर एक बकरी घायल हो गई और साथ ही घर का सामान भी टूट गया है।