बदायूं। (विधि संवाददाता सुधीर कश्यप) थाना उझानी क्षेत्र के गांव बरसुआ निवासी मुन्नी देवी पत्नी ओमपाल ने सी जे एम कोर्ट में थाना उझानी के गांव अब्दुल्लागंज में तैनात सिपाही अतुल चौधरी, एक सिपाही अज्ञात, ब गांव के ही बंटी, रामअवतार, सुखबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 156( 3) के तहत याचिका दायर की है पीड़िता के अधिवक्ता अजय कुमार सिसोदिया के माध्यम से दायर याचिका मे पीड़िता की ओर से आरोप लगाया गया है की 21 जुलाई को गांव के आरोपियों ने उसके ब उसके पति के साथ मारपीट की तथा 27 जुलाई को सिपाही अतुल चौधरी, ब एक अन्य अज्ञात सिपाही ने घर में घुसकर मारपीट की और पति को जबरन थाने में बंद कर दिया यह भी आरोप है कि दस हजार रूपये लेकर उसके पति को थाने से छोड़ा सीजेएम ने इस मामले में संबंधित थाने से आख्या तलब पर सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तारीख नियत की है