उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप कावडियों के ट्रैक्टर – ट्राली को आगे निकालने की होड में एक ट्रॉली पलट गई जिससे उसके ऊपर रखा साउन्ड सिस्टम भी गिर गया। ट्रॉली पलटने से पाँच लोग घायल हो गई । मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल कांवड़ियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां दो कांवड़ियों को भर्ती कर लिया गया। वहीं तीन कांवड़ियों के मामूली चोट होने पर उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। रविवार की दोपहर कछला भागीरथी गंगा घाट से जल भरकर आ रही दो कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉलियों में उझानी थाना क्षेत्र के बदायूं मार्ग पर आगे निकलने की होड लग गई ।आंवला क्षेत्र के गांव मानपुर और अजुध्या निवासी कांवड़ियों की दो टोलियों की ट्रॉलियों पर अलग-अलग डीजे साउंड सिस्टम लगे थे । बताया जाता है कि एक ढाबा के सामने से दोनों वाहनों के चालकों में आगे निकलने की होड़ लग गई। तभी मानपुर के ट्रैक्टर चालक ने रफ्तार बढ़ाई तो अजुध्या निवासी कांवड़ियों के ट्रैक्टर चालक ने साइड देने की कोशिश की। उसी दौरान उसकी ट्रॉली मय डीजे साउंड सिस्टम के पलट गई। ट्रॉली पलटने से कई कांवड़िया डीजे सिस्टम की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राहगीरों और कांवड़ियों की मदद से घायल कांवड़ियों को एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल कांवड़िया दीपक (14) पुत्र बृजपाल और अजय (16) पुत्र साहब सिंह को भर्ती कर लिया । बाकी तीन कांवड़ियों के मामूली चोट होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया ।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी कांवड़िया को कोई खास चोट नहीं है। दोपहर परिवार के लोग उन्हें अपने साथ घर ले गए।