कछला | कोतवाली उझानी क्षेत्र के माँ भागीरथी गंगा घाट से जल भरकर आ रहे एक कांवडिए को अज्ञात बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया । जिससे कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया । एम्बुलेंस ने घायल कांवडिया को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने कांवडिए की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। रविवार को थाना अलापुर क्षेत्र के गांव उघैनी निवासी दुर्वेश (17) पुत्र रवेंद्र गांव के ही रहने वाले प्रमोद व अंकित के साथ बाइक द्वारा उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट जल भरने आया था । जल भरकर जब वह वापस अपने गांव जा रहा था तभी कछला पेट्रोल पम्प के पास पानी पीने को दुर्वेश ने बाइक रुकवा ली । वह जब सडक किनारे खडा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार कांवडिया दुर्वेश को टक्कर मारकर फरार हो गया । अज्ञात बाइक की टक्कर से दुर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल कांवडिया को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल कांवड़िए की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रैफर कर दिया ।