कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव से ई रिक्शा द्वारा कुछ लोग कछला गंगा स्नान को जा रहे थे तभी अचानक ई – रिक्शा के सामने बच्चा आ गया। बच्चे को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा पलट गया जिससे दो लोग घायल हो गए। घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। रविवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला निवासी देव सिंह (32) पुत्र बच्चू सिंह ई रिक्शा चलाता है। आज सुबह वह ई रिक्शा द्वारा गांव के 6 से 7 लोग कछला गंगा स्नान को जा रहे थे तभी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर जुनईया मोड पर अचानक ई – रिक्शा के सामने बच्चा आ गया । जिससे ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया । ई रिक्शा पलटने से ई रिक्शा चला रहा देव सिंह व गांव का ही एक और युवक चोटिल हो गया। घायल देव सिंह को परिजन उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहा चिकित्सको ने उनका प्राथमिक उपचार किया वही चोटिल दूसरे युवक के परिजनों ने चोटिल का निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया है।