बदायूं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के नोएडा क्षेत्रीय केंद्र द्वारा आज ई ज्ञानसंगम नामक एक अभिनव डिजिटल पोर्टल का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। यह पोर्टल इग्नू के शिक्षार्थियों के लिए एक समेकित मंच के रूप में तैयार किया गया है जहाँ वे विविध शैक्षणिक ई-कंटेंट ,वीडियो व्याख्यान , संदर्भ सामग्री और अन्य शैक्षिक जानकारी एक ही स्थान से प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ संजीव राठौर ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से इग्नू के सभी लर्नर्स अपने पाठ्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर आयोजित ऑनलाइन लॉन्च समारोह की मुख्य अतिथि डॉ0 मनोरमा सिंह, निदेशक, क्षेत्रीय सेवा प्रभाग इग्नू नई दिल्ली रहीं। उन्होंने कहा कि इग्नू के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मिशन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ई ज्ञानसंगम इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली को और अधिक सशक्त बनायेगा तथा शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल संसाधनों से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इग्नू के शिक्षार्थी, समन्वयक, अध्ययन केंद्रों के प्रभारी एवं विश्वविद्यालय से जुड़े अकादमिक और प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हुए। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र नोएडा की निदेशक डॉ0 सिरान मुखर्जी ने इस पहल की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि ई-ज्ञानसंगम पोर्टल शिक्षार्थियों के लिए एक नॉलेज हब के रूप में कार्य करेगा। यह प्लेटफॉर्म मुक्त और दूरस्थ शिक्षा को और अधिक प्रभावी सुगम एवं शिक्षार्थी-केंद्रित बनाएगा। ई ज्ञानसंगम एक डिजिटल नॉलेज पोर्टल है जिसका उद्देश्य इग्नू के शिक्षार्थियों को एक ही मंच पर अध्ययन सामग्री ई&संसाधन और वीडियो व्याख्यान उपलब्ध कराना है। इस पहल से शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षण-सामग्री तक सहज पहुँच प्राप्त होगी। उप निदेशक डॉ. अंजना ने वेब पोर्टल का डेमो दिया और बताया कि ई ज्ञानसंगम पोर्टल इग्नू के निरंतर नवाचार और डिजिटल शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का सूचक है।