बदायूँ । अलापुर में वरिष्ठ नेता/चेयरमैन पति अलापुर फ़हीम उद्दीन के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किसानो सहित क्षेत्र वासियों व क़स्बा वासियों को कान्हा गौशाला की बड़ी सौग़ात दीं हैं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किसानों के हित में पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने तथा आवारा पशुओं के पुनर्वासन व बेसहारा पशुओं के लिए नगरीय क्षेत् में कान्हा गौशाला की स्थापना कर निर्माण कराया जा रहा है। आपको बताते चले कि आवारा पशुओं से किसान परेशान रहते हैं।रात-रात भर जग कर अपनी फ़सल की निगरानी करते हैं । जिसे चेयरमैन हुमा फ़हीम ने पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराया तथा नगर में कान्हा गौशाला की माँग की, जिसको शासन ने गम्भीरता से लिया हैं और नगर में कान्हा गौशाला की स्थापना कर निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। इस कान्हा गौशाला से कस्वा वासियो के साथ-साथ क्षेत्र वासियो को भी राहत मिलेंगी। इस कान्हा गौशाला 500 पशु तक रखें जा सक़ेंगे।जिस के लिए उत्तर प्रदेश शासन की सराहना की जा रहीं हैं। वही वरिष्ठ नेता/चेयरमैन पति अलापुर फ़हीम उद्दीन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी क़स्बे की समस्याओं का निदान कराना तथा क़स्बे का विकास कराना मेरी प्राथमिकता है ।वहीं चेयरमैन अलापुर हुमा फ़हीम ने उत्तर प्रदेश का शासन का आभार व्यक्त क़िया।