बदायूं। बिसौली के एस.डी.बी. पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्री-नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकाशमयी गतिविधियों में भाग लिया और सुंदर-सुंदर कलात्मक वस्तुएँ जैसे मिट्टी के क्रैकर्स, कैंडल, कंदील, दीपक व झालरें आदि बनाईं। इन रचनाओं में नव्या, शिवी, कनिष्का, देव, भावना, अक्षिता, अवनी, वंश, तन्वी, मिध्या, अभि, कार्तिक, इंदु, अर्नज, महक, नित्य, माइटी, तरुण, पार्थ, यशिका आदि विद्यार्थियों की प्रस्तुति विशेष रूप से आकर्षक रही। प्रधानाचार्या मीनू बत्रा एवं निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने सभी बच्चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके रचनात्मक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शिक्षिका श्वेता शर्मा के मार्गदर्शन और एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बावेजा के निर्देशन में शिक्षिकाओं शालू, रीता, सिम्मी, दिव्या, चेतना, विनिता, शालिनी, गुंजन, शिल्पी, तरुण, स्वाति, आयुष, पूजा, गायत्री आदि ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और मिठाइयाँ बाँटकर खुशियाँ साझा कीं। पूरा विद्यालय दीपमालाओं और मुस्कानों से जगमगा उठा, जिससे वातावरण उल्लास और प्रकाश से भर गया।