एचपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन में दीपोत्सव का दूसरा दिन रहा अविस्मरणीय

बदायूं। एचपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन में दीपोत्सव के दूसरे दिन पूरे परिसर में उल्लास, रंगों और रोशनी का अनोखा संगम देखने को मिला। दीपों की जगमगाहट और संगीत की मधुर धुनों से वातावरण पूरी तरह उत्सवमय हो उठा।
कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ एचपी ग्रुप के संस्थापक श्री हरप्रसाद सिंह पटेल, निदेशक यादवेंद्र पटेल, गजेंद्र पटेल, तीर्थेंद्र पटेल, एचपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन के निदेशक रजत पटेल, एचपी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल एवं निर्देशिका सेजल पटेल, प्राचार्य डॉ. रितिका चावला, एचपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, एचपी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप पांडे और उप प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मुक्ता सक्सेना (प्रधानाचार्य, डिग्री कॉलेज) और डॉ. अनिल (एसोसिएट प्रोफेसर, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत गणेश व लक्ष्मी वंदना से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद गरबा, राजस्थानी लोकनृत्य, महाराष्ट्र के पारंपरिक नृत्य और उत्तर प्रदेश के लोकनृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोलो डांस, सोलो सिंगिंग और स्टॉल प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मकता देखने लायक रही। खाने के स्टॉल में मैगी स्टॉल (बीकॉम विभाग) ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस दौरान चेयरमैन हरप्रसाद सिंह पटेल ने बच्चों की रचनात्मकता की खुलकर सराहना की। दीपोत्सव मेले में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों और मनोरंजन के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। प्रबंधन टीम ने सभी स्टॉल का अवलोकन किया और सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कार से सम्मानित किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता — बीबीए विभाग प्रथम स्थान
सेल्फी प्वाइंट डेकोरेशन — बायोटेक विभाग प्रथम स्थान
दीप सजाओ प्रतियोगिता — जेडबीसी की सना और अमित प्रथम
डांडिया सजाओ — मान्या निशाद (बीकॉम)
सोलो सिंगिंग — कुणाल प्रथम
सोलो डांस — वंशिका (बीकॉम)
गरबा ग्रुप डांस — जेडबीसी ग्रुप प्रथम
कार्यक्रम के समापन पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर खुले मंच पर फ्री डांस किया, जिसने उत्सव के आनंद को चरम पर पहुँचा दिया। इस अवसर पर निदेशक रजत पटेल ने कहा “छात्रों की ऊर्जा और मेहनत देखकर गर्व होता है। दीपोत्सव जैसे आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच देते हैं बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना भी विकसित करते हैं।”
प्राचार्य डॉ. रितिका चावला ने कहा “दीपोत्सव केवल रोशनी का पर्व नहीं, यह हमारे छात्रों की रचनात्मकता और उत्साह का प्रतीक है। इस कार्यक्रम ने हमें एक परिवार की तरह जोड़ दिया है।” अंत में फार्मेसी प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में साइमा, अतुल, गौरव, आदित्य सहित संपूर्ण शिक्षक परिवार का विशेष योगदान रहा। अनुशासन व्यवस्था में डॉ. हसीन, अमित सिंह, अनिता पाठक और सुरभी सक्सेना की भूमिका सराहनीय रही। दीपों की जगमगाहट, संगीत की धुनों और मुस्कुराते चेहरों से सजा यह आयोजन — एचपी परिवार की एकता, रचनात्मकता और उत्सव की भावना का सजीव प्रतीक बन गया।