सपा राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र पाल सिंह तोमर के पैतृक गांव पहुंचने पर कई स्थानों पर हुआ फूल मालाओं से स्वागत
जुनावई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चुनने के उपरांत पैतृक गांव पहुंचने पर क्षेत्र की जनता एवं समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं बाइकों का 1 किलोमीटर लंबा काफिला वैरपुर मेहराजी बस स्टैंड से शुरू होकर पैतृक गांव मिठनपुर में जाकर समाप्त हो गया। वहीं सपा राष्ट्रीय सचिव ने मीडिया से रूबरू होते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार के द्वारा मुझे पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के उपरांत मैं पहली बार अपने पैतृक गांव मिठनपुर पर जनता से मिलने हेतु पहुंचा हूं। इसी के साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा यह सरकार किसान विरोधी एवं हिन्दू सलमानी लड़ाने वाली सरकार है। इस बार केंद्र में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहयोग से ही सरकार का चुनी जानी है। समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार के द्वारा अलीगढ़ में रियल स्टेट व्यवसायी ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर को राष्ट्रीय सचिव चुने जाने पर वह शनिवार को पैतृक गांव बाईकों की रैली के साथ पहुंचे। जबकि बाइक रैली की लंबाई 1 किलोमीटर की परिधि में देखने को मिली । इसी के साथ ही रैली जुनावई क्षेत्र के वैरपुर मेहराजी बस स्टैंड से शुरू होकर पैतृक गांव मिठनपुर तक पहुंची। जबकि पूर्व भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सलीम इकबाल शेरवानी की करीबी माने जाने वाले सपा राष्ट्रीय सचिव का बैरपुर मेहराजी बस स्टैंड, घोंसली, परतपुर,सिंघोंला पुख्ता,जलालपुर,मिठनपुर सभी स्थानों पर बीच-बीच में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बताया इस सरकार पास विकास का तो कोई मुद्दा नहीं है। परंतु यह सरकार किसान विरोधी एवं हिंदू मुस्लिम को लड़ने वाली सरकार है । इस सरकार में पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों का शोषण किया जा रहा है। जबकि वर्ष 2024 मिशन के चुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी 60 सीटें जीतकर पहुंचेगी। और केंद्र की भी सरकार सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहयोग से ही बनेगी। इस मौके पर ठाकुर बुध रंजन राघव, विजय पाल सिंह, शाकिब चौधरी, बबलू शर्मा, सूरजपाल, प्रधान इस्लाम नवी, गैंदनलाल, मुन्नालाल, नीरज बघेल, रामगोपाल, जसवीर यादव, नंदकिशोर शर्मा, ठाकुर अनेक पाल ,ठाकुर कल्लू सिंह, नेत्रपाल मोर्या, श्याम वीर सिंह, राजेश कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।




















































































