बदायू। सिविल लाइन थाने के गांव दोरी नरोत्तम में कल अधिवक्ता सचिन गुप्ता उर्फ सोनू की पत्नी नीरज गुप्ता ने घर में पंखे से फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घर में उस समय कोई नहीं था परिवार में केवल ससुर थे जो दवा लेने गए थे। नीरज गुप्ता ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। 7:00 बजे जब सचिन गुप्ता कचहरी से अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी छत पंखे से लटकी हुई है ।उन्होंने थाना सिविल लाइन 112 नंबर और लड़की वालों के घर पर सूचना दी। जिस पर लड़की वाले आ गए। लड़की वालों को भी पता था कि उनकी पुत्री नीरज मानसिक अवसाद में थी। डिप्रेशन में थी। जिसका इलाज चल रहा था। इसी मानसिक अवसाद में उसने आत्महत्या कर ली ।लड़की के पिता और भाइयों ने उसके ससुरालियों के खिलाफ कोई मुकदमा नही लिखाने की बात कही है। मायके वालों ने थाना सिविल लाइन पुलिस को भी लिख कर दिया हे कि उन्हें कोई करवाई नही करनी है,उन्हे किसी तरह की कोई शिकायत भी नहीं है।