लेब्रोन जेम्स के बेटे ब्रॉनी जेम्स की हृदय गति रुक गईकहते है कि जीवन में खेल इंसान को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने में अहम रोल निभाता है, लेकिन फुर्तीला बनने के साथ ही आज के दौर में प्लेयर्स खेल के चलते अपनी जान भी गंवा रहे है। पिछले कुछ सालों से हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों के चलते खिलाड़ियों ने बेहद ही उम्र में अपनी जान गंवाई है। हाल ही में बास्केटबॉल के दिग्गज लेब्रोन जेम्स के बड़े बेटे ब्रॉनी जेम्स को कार्डियक अरेस्ट आया है। ब्रॉनी को सदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बास्केटबॉल प्रैक्टिस के दौरान कार्डियर अरेस्ट आया। उन्हें उसके बाद अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। हालांकि, फिलहाल उनकी हालात में सुधार है और वह आईसीसी से बाहर है। उनके परिवार वालों ने इसकी जानकारी आधिरकारिक बयान के जरिए दी, लेकिन क्या होता है ये कार्डियक अरेस्ट जिसे अचानक से ब्रॉनी का दिल काम करना बंद कर गया आइए जानते हैं? दरअसल, ब्रॉनी जेम्स एक शानदार युवा बास्केटबॉल प्लेयर है जो अपनी काबिलियत के लिए जाने जाते हैं। ब्रॉनी ने कुछ समय पहले यूएससी के लिए कॉलेज बास्केटबॉल खेलने की घोषणा की थी। ये उनके पिता की टीम, लॉस एंजिल्स लेकर्स के पास है, लेकिन ब्रॉनी को सदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बास्केटबॉल प्रैक्टिस के दौरान अचानक से उनका दिल काम करना बंद कर गया और उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। ब्रॉनी जेम्स को कार्डियक अरेस्ट आने के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी जारी नहीं मिली है। हालांकि, वॉक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबूत के बिना, कुछ एंटी-वैक्सर्स वैक्सीन से संबंधित मायोकार्डिटिस (दिल की सूजन) के लिए कोविड-19 टीकों को दोषी ठहराया जा रहा है। बता दें कि युवा एथलीटों में कार्डिएक अरेस्ट के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे है। अगर बात करें कार्डियक अरेस्ट की तो ये तब आता है जब इंसान के दिल की धड़कन रुक जाती है और यह शरीर के बाकी हिस्सों तक खून की आपूर्ति नहीं कर पाता है। इसके आने की वजह इंसान की दिल की मांसपेशियां कमजोर होने को माना जाता है। इसके कारण काफी ज्यादा व्यायाम करना दिल और रक्त वाहिकाओं पर दबाव डालता है, जिससे आम तौर पर दिल प्रणाली को लाभ होता है।