कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण
आजकल की लाइफस्टाइल और खानपान के कारण अधिकतर लोगों का कोलेस्ट्रॉल बढ़ा रहता है। कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना एक गंभीर समस्या है। जिससे दिल से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। पिछले कुछ सालों में हार्ट से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी हुई है। WHO के मुताबिक दुनियाभर में हार्ट से जुड़ी बीमारी से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। कोलेस्ट्रॉल बल्ड में पाया जाने वाला एक मोम जैसा पदार्थ है, जो शारीरिक कार्यों के लिए जरूरी है। लेकिन जब इसका लेवल बढ़ जाता है, तो यह दिल की बीमारी का खतरा बढ़ा देता है। जब कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है, तो शरीर हमें कुछ संकेत देता है, जिसे पहचान कर आप अपनी लाइफ स्टाइल और खानपान में बदलाव ला सकते हैं। आइए जानते हैं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में क्या लक्षण दिखते हैं।
वजन बढ़ना
लगातार वजन बढ़ना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत होता है। अगर आपका वजन सामान्य हो लेकिन अचानक बढ़ने लगे तो समझ जाइए की आपका कोलेस्ट्रोल लेवल बढ़ गया है।
पैरों में दर्द
अगर बिना वजह अक्सर आपके पैरों में दर्द रहता है, तो यह भी बढ़े हुए कोलेस्ट्रोल का संकेत हो सकता है।
त्वचा पीली पड़ना
आपके हाथ-पैर पीले दिखने लग जाए, तो कोलेस्ट्रोल का लक्षण हो सकता है। इसलिए समय पर इसकी जांच कराएं।
थकान महसूस होना
अगर आपको लगातार थकान और कमजोरी महसूस होती है, तो यह भी हाई कोलेस्ट्रोल का संकेत होता है। जब वेन्स में कोलेसट्रॉल बढ़ने लगता है, तो अलग-अलग अंगों और मांसपेशियों तक ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाता। जिससे जल्द थकान महसूस होती है।
सांस फूलना
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण हृदय या फेफड़ों में ब्लड सर्कुलेशन कम होता है, जिस कारण सांस लेने में परेशानी होती है।
झुनझुनी
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से ब्लड का बहाव ठीक से नहीं हो पाता, जिस कारण हाथों और पैरों में झुनझुनी होने लगती है। हाथ पैर अक्सर सुन्न हो जाते हैं ।













































































