उझानी।कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कछला के एक वार्ड में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए घर में रखी हजारों रुपये की नकदी समेत घरों में खड़ी दो बाइकें चुराकर चोर फरार हो गये।सुवह परिजनों ने घरों में हुई चोरी की कछला चौकी में तहरीर दी है।
सोमवार की सुबह नगर पंचायत कछला वार्ड नं (3) निवासी जीतू कश्यप पुत्र रमेश कश्यप व उसके पड़ोसी बृजेश ठाकुर पुत्र बृजलाल ने कछला चौकी में अपने घरों में हुई चोरी की तहरीर दी है।जीतू ने बताया कि सांय खाना खाकर वह परिवार सहित सो गया जब सुबह वह जागा तो घर में सामान बिखरा व बाइक गायब देख चोरी का एहसास हुआ तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई।जीतू कश्यप ने बताया कि चोर उसके घर में खड़ी एचएफ डीलक्स बाइक,एंड्रयाड फोन व घर में रखी 6 हजार की नकदी चुरा ले गए वहीं पड़ोसी बृजेश ठाकुर ने बताया कि बीती रात चोर उसके घर में घुसकर उसकी एचएफ डीलक्स बाइक व घर में रखे 25 सौ रूपये चुरा ले गये।घर से सामान चोरी हो जाने की बृजेश ठाकुर ने भी कछला चौकी में तहरीर दी है।दो घरों में एक साथ हुई चोरी से लोगों में खौफ का माहौल है।