बदायूँ: तुलसी साहित्यिक सामाजिक संस्था के संस्थापक रमेश चंद्र शंखधार ने आज राजकीय महिला चिकित्सालय में पहुंच कर अपने क्रम में आज पहली डोज लगवाई और कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इतनी मेहनत के बाद कोरोना वैक्सीन भारत के लोगों को उपलब्ध कराई है इसका हम सब सम्मान करते हैं उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि दरअसल भारत में एक मार्च से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है इसमें 60 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. अगर आपकी उम्र 45 साल से ज़्यादा है और आपको गंभीर बीमारियाँ हैं, तो आपको भी टीका प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों में लग सकता है.इसलिये आप लोग अपने समय पर टीकाकरण अवश्य कराये और खुद को सुरक्षित करें टीकाकरण के बाद बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है यह एक सामान्य प्रक्रिया है कोई परेशानी नहीं होती है समय अनुसार आप अपनी दूसरी डोज भी लगवा सकते हैं लोगों के लिए आप टीकाकरण के प्रति जागरूक करके राष्ट्र हित में अपना योगदान दें जिससे दुबारा हमारा देश ऐसी वैश्विक बीमारी से पीड़ित ना हो सके सरकार का भी लक्ष्य है अधिक से अधिक लोगों तक वैक्सीन को पहुंचाकर सबको सुरक्षित करना है उसमें हम और आप सब मिलकर सहयोग करें