उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस व आवकारी विभाग ने गांव के जंगल में कच्ची शराव बना रहे दो युवको को घेराबन्दी कर शराव बनाने के उपकरण व लहन के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छतुईया के जंगल में कच्ची शराब बनाने की मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया,एसआई संजय सिंह हमराह कांस्टेबिल शुभम चौहान,कांस्टेबिल दीपक कुमार व आवकारी निरीक्षक वाणी विनायक मिश्रा,आवकारी हेड कांस्टेबिल विनय तिवारी ने गांव के जंगल में कच्ची शराब बना रहे युवको को घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए युवको ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मौहम्मद शरीफ पुत्र नौसे अली निवासी ग्राम छतुईया थाना उझानी व दूसरे युवक ने अपना नाम प्रेमपाल उर्फ छोटे पुत्र श्री रामचन्द्र निवासी ग्राम छतुईया थाना उझानी बताया।पुलिस ने पकड़े गये दोनों युवको के कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब,लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद दोनों युवको को जेल भेजा है।