कुवरगांव। थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान के खेत में लगे तार में आ रहे करंट से जंगली सुअर की मौत हो जाने के बाद वन विभाग ने खेत स्वामी व बटाईदार के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। रविवार शाम छः बजे पशु प्रेमी वीकेंद्र शर्मा को सूचान मिली कि कुवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बनेई में मक्के की फसल की रखवाली को खेत में लगे तार में दौड़ रहे करंट से एक जंगली सुअर की मौत हो गई जिसकी सूचना वीकेंद्र शर्मा के द्वारा वन विभाग को दी गई जहां मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे ले लिया। सोमवार को सुअर का पोस्टमार्टम कराने के बाद वनविद वानिकी विभाग के वीट प्रभारी अशोक कुमार ने खेत स्वामी अकसद अली व बटाईदार दिलशाद के खिलाफ धारा 429, व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9 व 51 में मुकदमा दर्ज कराया है।