कुवरगांव। अपराध की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा प्रोजेक्ट आपरेशन दृष्टि के तहत व्यापारियों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपनी अपनी दुकानों, प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जिससे खुद की सुरक्षा तो होगी ही साथ में अपराध होने के बाद पुलिस को घटना का अनावरण करने में सफलता मिलेगी।साथ ही नगर में होने वाली चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी। इसी के तहत सोमवार को कुवरगांव थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम द्वारा नगर के 32 व्यापारियों को चिन्हित कर अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए जागरुक करने के लिए थाने में मीटिंग बुलाई गई थी जिसके तहत मीटिंग में मात्र 9 व्यापारी ही पहुंच सके ।फिर भी थाना प्रभारी द्वारा व्यापारियों से वार्ता कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है।