उझानी। कोतवाली क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट पर जा रहे बाइक सवार कांवड़ियों को तेज रफ्तार टैम्पो ने टक्कर मार दी। टैम्पो की टक्कर से बाइक पर सवार एक कांवडिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो कांवडिया गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवडिया के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं गंभीर रूप से घायल कांवडियो को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। रविवार की रात साढे दस बजे के समीप बरेली के थाना बिशारतगंज के गांव चंजरी बालकिशन के रहने वाले जोगराज (19) पुत्र रामविलास अपने 15 साथियों के साथ बाइक द्वारा उझानी कोतवाली क्षेत्र में स्थित कछला भागीरथी गंगा घाट कांवड़ भरने जा रहा था वह जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बुटला बोर्ड और वितरोई के समीप पहुंचा तभी कछला की तरफ से आ रहे टेंपो ने बाइक सवार कावडियों को टक्कर मार दी जिसमें जोगराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार सूरज पुत्र राधेलाल, संदीप पुत्र पोशाक लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन – फानन में घायलों को एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है। उधर मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सोमवार 11 बजे पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस सुरक्षा में कावड़ियां के शव को घर तक पहुंचाया। कावड़िया की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जाता है टैम्पो को पुलिस ने पकड़ लिया है।