अलापुर। दानिश उददीन निवासी वार्ड नं0-14 नगर पंचायत अलापुर ने इस संबंध में नगर पंचायत कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत की। कहा अलापुर नगर क्षेत्र के वार्ड नं0-12 में स्थित ककराला मोड के पास बदायूँ फरुखाबाद मार्ग पर नगर पंचायत की सरकारी भूमि गाटा सं0-116 रकवा 0.510 अलापुर पटटी नन्दू में गु० अली हमजा उर्फ छुटटन ने नगर पंचायत अलापुर के अध्यक्ष पद पर रहते हुए स्वयं तथा आप सभी नोटिस प्राप्तकर्ताओं को लाभ पहुंचाते हुए अवैध तरीके से नियम विरुद्ध गैस एजेन्सी का दफतर एवं दुकानों का निर्माण करा लिया है। जबकि यह जगह पूर्ण रूप से नगर पंचायत अलापुर की सम्पत्ति है। नगर पंचायत ने नोटिस जारी कर दिए हैं। कहा है की सभी नोटिस प्राप्तकर्तागण अधोहस्ताक्षरी के समक्ष अपने अपने प्रतिष्ठानों से सम्बन्धित पत्राजात लेकर तीन दिवस के अन्दर उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।ताकि शिकायत का निस्तारण किया जा सके। यदि आप निर्धारित अवधि के अन्दर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो आपके विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम 1916 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराये जाने सम्बन्धी अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।