सहसवान: कछला मार्ग से नदी की ओर जाने वाली सडक पर एक बाग में पिछले तीन दिन से लगातार कौवों की मौत हो रही है। रखवाली करने वाले का कहना है कि अब तक करीब आधा दर्जन कौवों की मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने सैंपल लेकर मृत कौवों को दफन करा दिया। नगर के मुहल्ला जहांगीराबाद निवासी सुमंत गांधी का कछला मार्ग से नदी जाने वाली सडक पर बाग है। इसकी रखवाली मुहल्ला शहबाजपुर निवासी पन्नालाल करता है। उसका कहना है कि पिछले तीन दिन से लगातार बाग में कौवों की मौत हो रही है। रविवार तक छह कौवे मर चुके हैं। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत कौवे का सैंपल लिया और जमीन में दबबा दिया। बता दें कि इससे करीब एक माह पूर्व ब्लॉक दहगवा के गांव अमनपुर में भी कौवों की मौत हुई थी। पशु चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि सैंपल ले लिए गए हैं। इससे पहले अमनपुर के भी सैंपल भेजे गए थे लेकिन रिपोर्ट में कुछ नहीं आया। उन्होंने बताया फसलों में केमिकल का छिड़काव भी कौवों की मौत की वजह हो सकती है।