बोरे में मिले अज्ञात युवक के शव की हुई शिनाख्त

बदांयू । सड़ी गली लाश के लिए कपड़ों के आधार से परिजनों ने अपने बेटे को पहचान लिया और पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी
मूसाझाग सरसों के खेत में सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप ग्राम हसनपुर के खेतों में एक लाश मिली जिसके लिए गांव की काफी लोगों ने पहचानने का प्रयास किया गया पर बुरी तरह से सड़ चुकी लाश के लिए किसी ने नहीं पहचान पाया पुलिस ने लाश के लिए बदायूं भेज दिया लाश की पहचान के लिए मूसाझाग पुलिस ने सभी थानों में कपड़ों के आधार से पहचान करानी शुरू कर दी तभी दातागंज क्षेत्र के गांव धरेली में 8 मार्च को सुरेंद्र पुत्र रामप्रकाश उम्र 24 वर्ष ई-रिक्शा सहित घर नहीं पहुंचा जिसकी शिकायत परिजनों ने दातागंज कोतवाली में दी गई पर उसका कोई पता नहीं चला जब मूसाझाग क्षेत्र में लाश मिलने से कपड़ों के आधार से पहचान कराई गई तो ग्राम छरेली के सुरेंद्र की लाश की पहचान हुई परिजनों ने यह बताया की सुरेंद्र रोजमर्रा की तरह रोड पर ई-रिक्शा चलाया करता था शाम होने से पहले ही घर पहुंच जाया करता था पर 8 मार्च की शाम तक घर बापस नही आया तो सुरेंद्र का फोन लगाया गया तुम फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था घर वालों ने काफी सुरेंद्र की छानबीन की जब सुरेंद्र का कहीं भी पता नहीं चला तब परिजनों ने दातागंज कोतवाली आकर दी तहरीर वही मृतक सुरेंद्र उसका छोटा भाई बी रोड पर ई-रिक्शा चलाता है और पिता सहित तीनो लोग ई रिक्शा चला कर ही अपना घर का पालन पोषण करते हैं तीनो लोग सुबह कोही घर से रोड पर ई रिक्शा चलाने के लिए चले जाते हैं शाम के वक्त सभी लोग घर आ जाते हैं पर 8 तारीख को सुरेंद्र घर नहीं आया मूसाझाग क्षेत्र में सड़ी गली लाश की खबर परिजनों ने देखें तब उन्होंने अपने दातागंज कोतवाली आकर अपने बेटे की जानकारी ली तब वहीं दातागंज केरल का दरोगा ने तुरंत ही परिजनों को लेकर मूसाझाग आ गए और उन्होंने सुरेंद्र के बारे में सारी जानकारी मूसाझाग पुलिस को बताई पुलिस पहने हुए कपड़ों कीपरिजनों ने कपड़ों से ही अपने बेटे को पहचान लिया और दोनों थानों की पुलिस तुरंत ही बधाइयां के लिए रवाना हो गई और उन्होंने बदायूं आकर लाश के लिए पहचान लिया जब घर वालों ने सुरेंद्र की लाश के लिए देखने बदायूं पोस्टमार्टम हाउस आए तब उन्होंने कपड़े पहचान कर तुरंत ही चीखने चिल्लाने लगे वही मूसाझाग पुलिस ने पंचनामा भर के कराया पोस्टमार्टम कराया थाना प्रभारी अमित कुमार से संपर्क साधा गया तो कहीं मीटिंग में व्यस्त होने से ड्राइवर साहब ने बोल दिया कि थाना प्रभारी का मोबाइल मेरे पास है अभी साहब मीटिंग कर रहे हैं