उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप ड्यूटी कर घर जा रहा बाइक सवार विद्युत लाइन मैन गाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पीआरबी 112 पुलिस ने उसे उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने लाइनमैन की हालत गंभीर देख उसे राजकीय मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। शुक्रवार की सांय आठ बजे के समीप कोतवाली उझानी क्षेत्र के संजरपुर बालाजीत निवासी सूरजपाल (40) पुत्र पीतम उझानी विद्युत उपकेंद्र में संविदा में लाइनमैन है। आज शाम जब वह डयूटी से वापस अपने घर बाइक से जा रहा था तभी थाना उझानी क्षेत्र के मानकपुर पुलिया पर अचानक सडक पर आवारा गाय बाइक सवार से टकरा गई जिससे बाइक चला रहा संविदाकर्मी लाइनमैन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा। रास्ते से गुजर रही पीआरवी पुलिस ने घायल को सडक पर तड़पते देख उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने लाइनमैन की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।