बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग से रिसौली को जाने वाले मार्ग इन दिनों पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। करीब आठ किलोमीटर लम्बे इस मार्ग की लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण काफी दुखदाई हो गया है। इससे गुजरने में राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की गई। मगर आज तक किसी ने भी इसको ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई है। मार्ग पर रायपुर, वैन, सिध्दपुर चित्रसैन, अकौली, बिचौला, वन बहेटा आदि गांव पड़ते है। मार्ग पर जगह-जगह गिट्टियां उखड़ने से पूरी तरह से गढ्ढो में तब्दील हो गई है। इस मार्ग से लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। इसी मार्ग से किसान अपना गल्ला लेकर बिल्सी आते हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले किसानों को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि संपूर्ण सड़क में गहरे गड्ढ़े हो गये हैं। जिसके चलते वाहनों को तो छोड़ो पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।