उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में परचून की दुकान के बाहर बैठी महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहा चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया । वहीं ग्रामीणों ने ट्रक और चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया ।मंगलवार की दोपहर तीन बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव पतौरा की रहने वाली उर्मिला देवी (60) पत्नी मुन्ना लाल गांव में ही परचूनी की दुकान चलाती हैं। आज दोपहर वह जब परचून की दुकान के बाहर बैठी थीं तभी कादरचौक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक उनके दोनों पैरों पर चढ़ गया जिससे महिला के दोनों पैर कुचल गए । महिला की चीख – पुकार सुन ग्रामीण एकत्र हो गए और ट्रक व चालक को पकड़ लिया । ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रैफर कर दिया ।