लखनऊ। सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में अपनी सभी जिलों से आई समाजवादी महिला सभा की नवनिर्वाचित बहनों के साथ एक शिष्टाचार समीक्षा बैठक में भागीदारी की। इस शिष्टाचार मुलाकात में इंदू सक्सेना को भी उनके साथ काम करने का मौका मिला । बैठक में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रदेश की नवनिर्वाचित बहनों का समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने अपने मनोयन पत्र सौप कर नवनिर्वाचित बहनों का स्वागत किया समाजवादी महिलासभा द्वारा समाजवादी नीतियों के प्रचार प्रसार, आंदोलनों में की गई भागीदारी, और 2024 के लोकसभा चुनाव में किए गए कार्य का विस्तार से संवाद किया। प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा रीबू श्रीवास्तव ने सभी से व्यक्ति गत संवाद करके महिलासभा को तथा पार्टी की नीतियों को आगे लेजाने की जिम्मेदारी दी और पूरी जानकारी दी गई। समाजवादी महिला सभा के लिए सभी जनपद में कार्य करने वाली बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं से रीबू श्रीवास्तव ने व्यक्तिगत रूप से भी संवाद कायम किया।