बरेली। पवित्र सावन माह में कायस्थ चेतना मंच के सदस्यों ने सीतापुर में नैमिषारण्य तीर्थ यात्रा कर चक्र कुंड एवम गुप्तेश्वर आदि मंदिर के दर्शन किए। अब वह 23 जुलाई को बरेली के नाथ नगरी के शिव मंदिरों की परिक्रमा छोटे वाहन के जरिए भी करेंगे । रविवार 16 जुलाई को सीतापुर में स्थित महाभारत कालीन नैमिषारण्य (नीमसार) तीर्थ स्थल का भी भ्रमण कर भगवान भोलेनाथ के समक्ष शीश नवाया और भगवान ब्रह्मा के चक्र से बने चक्र कुंड में स्नान एवम आचमन किया । कर्मचारी नगर में विकास सक्सेना के कायस्थ चेतना मंच अध्यक्ष संजय सक्सेना के नेतृत्व में कल एक बस से सदस्य गण 16 जुलाई को नैमिषारण्य गए और मंदिर भ्रमण किया । डॉ पवन सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदु, डॉ पूजा सक्सेना, मुकेश सक्सेना, बरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, चंद्र भूषण शील, अविनाश सक्सेना, सुधीर मोहन, पूर्व पार्षद चमन सक्सेना, अनुपम चमन, रवि सक्सेना, वी के सक्सेना, अभय, ललिता सक्सेना, मीरा मोहन, सुरभि शील, मेघांश शील आदि उपस्थित रहे।