20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने रविवार की रात टेनिस जगत को अपने खेल का मुरीद बना दिया। विंबलडन 2023 के फाइनल की रात अल्कारेज के लिए बेहद ऐतिहासिक रही। स्पेनिश खिलाड़ी ने हर किसी को हैरान करते हुए नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले मुकाबले में हार का स्वाद चखाया और पहली बार विंबलडन के खिताब को अपने नाम किया। आइए आपको बताते हैं अल्कारेज से जुड़ी पांच बड़ी बातें। कार्लोस अल्कारेज को टेनिस खेलने की स्किल अपने पिता से मिली है। अल्कारेज के बचपन के दिनों में उनके पिता एक ट्रेनिंग फैसिलिटी चलाया करते थे। जहां वह युवा खिलाड़ियों को टेनिस के खेल को बेहतर खेलने के लिए टिप्स दिया करते थे। अल्कारेज की ट्रेनिंग की शुरुआत यहीं से हुई। कार्लोस अल्कारेज ने साल 2022 में यूएस ओपन के खिताब को भी अपने नाम किया था। स्पेनिश खिलाड़ी ने उस टूर्नामेंट में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को धूल चटाई थी। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि वह कई टेनिस टूर्नामेंट में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं। कार्लोस अल्कारेज विंबलडन का खिताब जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। अल्कारेज ने फाइनल मुकाबले में अपने से उम्र में 16 साल बड़े जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और पांच सेट तक चले मुकाबले को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से अपने नाम किया। कार्लोज अल्कारेज साल 2002 के बाद नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मरे की लिस्ट के अलावा विंबलडन का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। बीते 20 सालों में इन चार खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में राज रहा था, जिसको अल्कारेज ने खत्म कर डाला है। कार्लोज अल्कारेज एटीपी की वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी है। अल्कारेज के कुल 9,675 प्वाइंट्स हैं और नंबर वन पोजीशीन पर उनका कब्जा है। अल्कारेज टॉप 10 में शामिल होने वाले राफेल नडाल के बाद सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।