उझानी। नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले बुजुर्ग कल अचानक लापता हो गए जिनका आज नगर के नाले में शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वही बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार की सुबह तड़के साढे तीन बजे के समीप नगर के मौहल्ला बहादुरगंज के रहने वाले महेंद्र सिंह चौहान (65) पुत्र बाबूराम चौहान घर से कहीं चले गए । परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया लेकिन उनका कही कोई पता न चल सका तो परिजनों ने उझानी पुलिस से उनके लापता होने की शिकायत की। रविवार की दोपहर 3 बजे के लगभग लापता महेंद्र सिंह चौहान का उझानी कोतवाली क्षेत्र के अढ़ौली फाटक के पास नाले में शव पड़ा देख भीड जुट गई और पुलिस व परिजनों को सूचना दी । परिजनों ने बताया उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वही बुजुर्ग की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया ।