कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक बुज़ुर्ग महिला पुल से नीचे गंगा में कूद गई । गंगा घाट पर मौजूद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में कूदी बुजुर्ग महिला को बाहर निकालकर अस्पताल मे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया । बुज़ुर्ग महिला की हालत सही होने पर परिजन उन्हें अपने साथ घर ले गए। बुधवार की दोपहर एक बजे के समीप जिला बागपत की रहने वाली वीरसला देवी (55) पत्नी ओमवीर उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा पुल पर किसी वाहन से गंगा स्नान को आई थी । बताया जाता है वह जैसे ही कछला गंगा पुल पर वाहन से उतरी तभी अचानक बुजुर्ग महिला पुल से नीचे गंगा में कूद गईं । पुल से गंगा में कूदी बुजुर्ग महिला को देख गंगा घाट पर मौजूद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग महिला को गंगा से बाहर निकालकर गंगा घाट पर बने अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौजूद डॉक्टर महेश प्रताप सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया । बुजुर्ग महिला की हालत ठीक होने पर परिजन उन्हें अपने साथ घर ले गए ।