तीन आरोपियों की रिमांड को किया निरस्त, विवेचक के खिलाफ कार्रवाई को एसएसपी को लिखा पत्र,अब मुजरिया थाने के दरोगा ने किया खेल
बदायूं। (विधि संवाददाता सुधीर कश्यप) इन दिनों बदायूं पुलिस अपनी मनमर्जी कार्रवाई करने को लेकर सुर्खियों में है डबल मर्डर मैं धाराओं का खेल का मामला अभी थमा नहीं कि मुजरिया थाने के दरोगा जी ने नया कारनामा कर दिया लूट की योजना बनाने के मामले में रिपोर्ट की और बाद मे आरोपियों को लूट करने की धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड के लिए कोर्ट लेकर पहुंच गए मामला जब डकैती कोर्ट के तेजतर्रार न्यायाधीश योगेश कुमार के पास पहुंचा तो कोर्ट ने मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए रिमांड निरस्त कर दिया और विवेचक वीरेंद्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई को एसएसपी को पत्र लिखा है
यह था मामला….
थाना मुजरिया में तैनात दरोगा महेश पाल सिंह ने 11 जुलाई 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रमोद, अमरदीप, विनय लूट की योजना बना रहे थे मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को मय असलहो के गिरफ्तार किया गया रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में विवेचना मुजरिया थाने में ही तैनात दरोगा वीरेंद्र सिंह कर रहे थे दरोगा वीरेंद्र सिंह ही तीनों मुलजिम को रिमांड कराने के लिए डकैती कोर्ट ले गए डकैती कोर्ट के न्यायाधीश योगेश कुमार ने जब पुलिस प्रपत्रों का अवलोकन किया तो पुलिस का खेल साफ सामने आ गया उन्होंने दरोगा वीरेंद्र सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए रिमांड निरस्त कर दिया क्योंकि बादी महेश पाल सिंह की तहरीर के मुताबिक आरोपी सिर्फ लूट की योजना बना रहे थे उन्होंने कहीं लूटपाट नहीं की लेकिन दरोगा वीरेंद्र सिंह ने आरोपियों को लूट करने की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जिसके बाद अपर जिला जज पांच / विशेष न्यायधीश डकैती कोर्ट योगेश कुमार ने तीनों आरोपियों का रिमांड निरस्त कर विवेचक वीरेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई को एसएसपी को पत्र लिखा है













































































