स्टार प्लस का फेमस शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ जनरेशन लीप के बाद फैंस के बीच छाया हुआ है। शो में सवि, ईशान और रीवा की उलझी हुई जिंदगी लोगों को काफी पसंद आ रही है। अब इसी बीच ‘गुम है किसी के प्यार’ को लेकर शो में ‘पाखी’ का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का रिएक्शन आया है। ऐश्वर्या शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे शो की कहानी में कुछ भी नया नहीं लगा। बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का अपना सफर पूरा कर वापस भारत लौट आई हैं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने टेलीचक्कर के बातचीत में ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीप प्रोमो पर रिएक्ट किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मुझे शो का प्रोमो बहुत पसंद आया और मुझे लगता है कि यह सेम स्टोरी है और इसमें कुछ भी नया नहीं है।” केवल इतना ही नहीं जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि क्या शो की नई कास्ट ओरिजनल कास्ट द्वारा सेट किए गए उस बेंचमार्क को पार कर पाएगी या नहीं? तो इस पर ऐश्वर्या ने कहा, “यह सब कुछ किस्मत पर निर्भर करता है। जो भी होना है, होकर रहता है। अगर इसे काम करना है तो यह करके रहेगा और नहीं करना है तो नहीं करगा। लेकिन कभी भी उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए।” भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।शो में जहां एक तरफ सवि ‘चिकनी चमेली’ गाने पर डांस करके समर्थ के घरवालों को नाराज कर देगी। तो वहीं समर्थ सवि से ही शादी करने की जिद पकड़ लेगा, जिसके बाद मजबूरन समर्थ के माता-पिता सवि संग उसकी शादी के लिए तैयार हो जाएंगे। वहीं अपनी जबरन शादी को लेकर सवि ईशा मैम से बात करेगी तो ईशा मैम सवि की सलाह देंगी की उसे इस जबरदस्ती की शादी से बचने के लिए पुलिस की मदद लेनी चाहिए।