बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू जब से सामने आया है, तब से एक्टर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस के साथ-साथ इस प्रीव्यू की बॉलीवुड स्टार्स भी तारीफ कर रहे हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के प्रीव्यू की जमकर तारीफ की और साथ ही साथ कहा कि वो फिल्म देखने जरूर जाएंगे। सलमान खान के अलावा साउथ के स्टार ने विजय सेतुपति ने भी फिल्म के ‘प्रीव्यू’ की तारीफ की, उनके ट्वीट पर शाहरुख ने जवाब देते हुए सबका दिल जीत लिया। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के प्रीव्यू के आने के बाद ये चर्चा और भी तेज हो गई है। हर तरफ शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के प्रीव्यू को लेकर बात हो रही है। स्टार्स से लेकर आम आदमी तक इसकी तारीफ करते दिखा। इसी कड़ी में साउथ के जाने-माने स्टार विजय सेतुपति ने भी फिल्म के प्रीव्यू को लेकर ट्वीट किया, जिसका जवाब किंग ने इस अंदाज में दिया की सबका दिल जीत लिया। शाहरुख खान ने के ट्वीट का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया। किंग खान ने लिखा, ‘सर आपके साथ काम करना सम्मान की बात है। मुझ तमिल सिखाने और स्वादिष्ट भोजन देने के लिए आपका धन्यवाद।’ शाहरुख खान के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण का इस फिल्म में कैमियो होने वाला है। शाहरुख खान के इस ट्वीट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।