मदर एथीना स्कूल में भव्य ‘संस्थापक दिवस’ समारोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज ‘संस्थापक दिवस’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में क्रमशः प्रॉक्टर पंकज सिंह एवं शिक्षक कुलदीप साहू द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी में विद्यालय की अब तक की महान यात्रा एवं उपलब्धियों का विस्तृत वर्णन किया गया।

इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। तत्पश्चात् सभागार में विशेषतया ‘सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसमें मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-ंउचयसाथ बदायूँ जिले के अन्य विद्यालयों ए0पी0एस0 इंटरनेशनल, ब्लूमिंग फ्लावर्स इंग्लिश स्कूल, जीलॉट स्कूल, एच0पी0 इंटरनेशनल, मदर्स पब्लिक स्कूल, टिथॉनस इंटरनेशनल स्कूल, बाबा इंटरनेशनल स्कूल और बी0आर0बी0 पब्लिक स्कूल ने प्रतिभाग किया।

जिसमें कुल तीन चरणों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मदर एथीना स्कूल ने प्रतियोगिता जीत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके बाद कक्षा-ंउचय12 एवं कक्षा-ंउचय10 की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले देव कृष्ण एवं ओजस्व तोमर के साथ विद्यालय के प्रथम तीन-ंउचयतीन टॉपर्स को कप एवं प्रशस्ति-ंउचयपत्र के साथ तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रशस्ति-ंउचयपत्र के द्वारा अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता टीम को पाँच हजार रूपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण-ंउचयपत्र तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी दल ब्लूमिंग फ्लावर्स स्कूल को तीन हजार रूपये का नकद पुरस्कार, शील्ड एवं प्रमाण-ंउचयपत्र प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रतिभागी विद्यालय को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूँ की कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रद्धा गुप्ता, हिंदू कॉलेज मुरादाबाद के प्रोफेसर डॉ0 अमित वैश्य एवं बदायूँ डाइट के प्राध्यापक अमित शर्मा ने प्रतिभाग कर विद्यालय को सम्मानित किया। अगले चरण में शिक्षकों द्वारा अपने-ंउचयअपने भावों को व्यक्त कर संस्था के प्रति अपने उद्गार प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस विशेष अवसर पर अपने हृदय के विशेष उद्गारों को व्यक्त करते हुए संस्था में अपनाए गए आदर्शों पर चलकर विद्यालय को गौरवशाली शिखर पर ले जाने हेतु अथक् एवं ईमानदार प्रयास करने की प्रतिबद्धता के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।