बदायूं। युवा मंच संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता, पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा, भामाशाह सेना महामंत्री कौशल गुप्ता एड०, भारतीय एकता परिवार के संस्थापक सचिन सूर्यवंशी छात्रनेता शबाब चौधरी अजय दिवाकर खेड़ा बुजुर्ग प्रधान इशरत अली उर्फ चुन्ने मियां जेई विद्युत विभाग सचिन कुमार ने खेड़ा बुजुर्ग में अंडर ग्राउंड केवल लाइन से आबिद अली की गाय मरने पर थाना सिविल लाइन में विद्युत विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिलाया और ध्रुव देव गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं, सीओ सिटी बदायूं , सिविल लाईन कोतवाल बदायूं , चौकी इंचार्ज नवादा सभी को अवगत कराया गया मौके पुलिस जेई कई अधिकारी पहुंचे गाय प्रार्थी ने थाना सिविल बदायूं विद्युत विभाग के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र दिया और पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक अधिकारी जगत डाक्टर ब्रजेश कुमार करेंगे तदोपरांत गाय को जमीदोष करवाया नवजात बछड़ा गाय को मौत से बिलखता रहा। ध्रुव देव गुप्ता ने बताया बदायूं में खूनी जानलेवा अंडर ग्राउंड केवल लाइन में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार चल रहा यह अंडर ग्राउंड लाईन विद्युत विभाग के हैंडओवर नही की जा रही है झूठी मिथ्या रिपोर्ट लगा कर इसकी जांच प्रभावित की जा रही है इसमें बहुत विद्युत विभाग की साजिश है आर्थिक रूप से बहुत बड़ा घोटाला कर खूनी जानलेवा अंडर ग्राउंड केवल से इंसान और पशुओं को मरने के लिए छोड़ दिया है।