बिल्सी। आज गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रध्दा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान शिव के भक्तों ने इस मौके पर उपवास रखकर ईश्वर की उपासना की। साथ ही सैकड़ों भक्तों ने भागीरथी घाट कछला से गंगा जल लाकर शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक किया। दोपहर तरह नगर नील कंठेश्वर महाराज, हनुमानगढ़ी मंदिर, शिव शक्ति भवन मंदिर, कुटी मंदिर, नव दुर्गा मंदिर के अलावा नगर के अधिकांश मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइनें लगी रही। इधर तहसील क्षेत्र के गांव रियोनाई दलाई स्थित शिव पर भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। जहां भक्तों को जलाभिषेक करने के लिए काफी देर कर लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। वहीं क्षेत्र के सिमर्राभोजपुर, मिर्जापुर शोहरा, नगलाडल्लू, निजामपुर, दिधौनी, शराह बरोलिया समेत कई गांवों में मेला आयोजित किए गए।