बरेली। सपा मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली के एयरपोर्ट पर पहुंचे। वह मुरादाबाद में आयोजित वर्कशॉप में शामिल होने के लिए जा रहे थे। एयरपोर्ट पर निजी विमान से लैंड होने के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान वह बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन कामों को लेकर बीजेपी विकास की बात कह रही है । वह सारे काम सपा सरकार में स्वीकृत हुए थे। उन्होंने अभी हाल में शुुरु हुए बरेली फ्लाइट पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस एयरपोर्ट का जिक्र भाजपा कर रही है। उसकी जमीन और उसका प्राथमिक बजट हमारी सरकार ने ही जारी किया था। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में बहुत सारी जगह पर एयरपोर्ट देने की बात कह रही है लेकिन वहां फ्लाइट नहीं शुरू कर सकी है। यहां पर वह बरेली के सपा पदाधिकारियों से भी मिले। उनका स्वागत करने के लिए जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के साथ महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी भी पहुंचे। उन्होंने जिले में चल रही राजनीतिक गतिविधियों की भी जानकारी ली। दरअसल अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में न सिर्फ सपा खुद के संगठन को मजबूत बनाने में जुुटी हुई है बल्कि सरकार के खिलाफ हल्ला बोलकर खुद के पक्ष में माहौल बनाने की भी कोशिश कर रही है। यही वजह है कि अभी हाल में बरेली आए अखिलेश यादव अब मुरादाबाद में वर्कशॉप में भाग लेने के लिए जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर कुछ देर रूकने के बाद अखिलेश यादव मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए।