न्यूरिया। शादी बारात में अगर बजा डीजे तो निकाह नही पढ़ाएंगे उलेमा,जनता को जागरूक करने को उलमाओं ने निकाली जागरूकता रैली नगर पंचायत न्यूरिया में मस्जिदों के इमामो ने मुस्लिम समाज के लोगों को रैली निकालकर जागरूक किया कि शादी बारात मे अगर डीजे बजा तो वह निकाह नहीं पढ़ाएंगे तथा शादी में शराब पीकर आने पर भी इमाम लोग निकाह नहीं पढ़ाएंगे आज सभी मस्जिदो के इमामो ने हाथों में तख्ती लेकर रैली निकाली आज सुबह दार दारूल उलूम गोसिया के प्रधानाचार्य मुफ्ती मंजूर अहमद के नेतृत्व में नगर की सारी मस्जिदों के नाम इमामो हाथों में तख्ती लेकर नगर के सभी मार्गों पर रेली निकालकर मुस्लिम समाज के लोगों को जागृत किया रैली में उन्होंने कहा नगर में अगर शादी बारात होती है और उसमें बैंड बाजा डीजे या कोई आदमी शराब पीकर आता है तो उस बारात के दूल्हा का निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा जागरूकता रैली में दारुल गौसिया के प्रधानाचार्य मुफ्ती हाजी मंजूर अहमद गुलशन ए फातिमा के प्रबंधक मौलाना रईसुद्दीन मस्जिद के इमाम मौलाना जफर मौलाना रईस मौलाना नफीस अहमद मौलाना शकील कारी हबीब अहमद मौलाना इस्त्याक मौलाना आले रजा तथा मौलाना अखलाक आदि शामिल थे