व्यापार मंडल ने वित्त मंत्री से भेंट कर भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस घोषित करने पर आभार जताया
बरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस घोषित करने के ऐतहासिक निर्णय लेने पर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से मिलकर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार जताया। वित्त मंत्री को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र द्वारा प्रेषित आभार पत्र सौंपा। ज्ञात रहें पिछले वर्ष अक्टूबर माह में शाहजहांपुर में हुईं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यसमिति बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से मिलकर व्यापारी कल्याण दिवस घोषित करने की मांग रखी थी। वित्त मंत्री ने बताया व्यापारियों की मांग को लेकर उन्होंने कैबिनेट में प्रस्ताव रखा था जिसे कैबिनेट में स्वीकार कर लिया गया। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 जून को लखनऊ में की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने वित्त मंत्री से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवम वित्त मंत्री का ढाई करोड़ व्यापारियों की और से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी व्यापारी भाजपा सरकार के हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने वित्त मंत्री को आश्वस्त किया कि व्यापार मंडल आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर खुला समर्थन देगा ताकि बड़े बहुमत से केंद्र में भाजपा की सरकार बन सके। उन्होंने वित्त मंत्री से अनुरोध किया कि व्यापार मंडल शीघ्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मिलकर उनका आभार व्यक्त करना चाहता है वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शीघ्र मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया। राजेंद्र गुप्ता ने व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करने, लखनऊ में व्यापार भवन के शीघ्र निर्माण की मांग रखी। व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित होने से व्यापारी अपनी बात सरकार तक सीधी पहुंचा सकेंगे। वित्त मंत्री को जीएसटी कलेक्शन में पुरे सहयोग का आश्वासन दिया। मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से सरकार द्वारा व्यापार, उद्योगों के लिए भय मुक्त माहौल प्रदान करने के लिए व्यापारियों की और से आभार व्यक्त किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के ज़िला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ, युवा ज़िला अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, नगर अध्यक्ष संजीव राठौर, ज़िला महामंत्री नाजिम खां, सह मंडल प्रभारी समित अग्रवाल सुधीर सेठी, गौरव बल्लभ गुप्ता, धर्म पाल रैना, अभिषेक गुप्ता, प्रेम नारंग, उपास्थित रहें।