शाहजहांपुरI एसo एस o (पी o जी o) कॉलेज के वाणिज्य विभाग के पुरातन छात्र डॉo मनीष कुमार ने विभाग के शिक्षक-कक्ष में प्रयोग हेतु लोहे की टेबिल कम अलमारी भेंट कीI उन्होंने यह अलमारी विभागाध्यक्ष प्रोo अनुराग अग्रवाल को सौंपीI इस अवसर पर डॉo कमलेश गौतम, देव सिंह कुशवाहा, अखिलेश कुमार, निखिल कुमार के अतिरिक्त महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, विहार के शोधार्थी व वाणिज्य-विभाग के पुरातन छात्र विजय अग्रवाल भी उपस्थित थे I डॉo मनीष कुमार ने एस एस कॉलेज से वर्ष 2001 में बीकॉम ,वर्ष 2004 में एमकॉम तथा 2009 में पी एच डी की थी । वर्तमान में डा मनीष ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के वाणिज्य विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं I विभागाध्यक्ष प्रोo अनुराग अग्रवाल ने उन्हें महाविद्यालय की ओर से प्रशस्ति – पत्र सौंपा और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया I डॉo मनीष कुमार ने कहा कि वे भविष्य में भी विभाग के सहयोग हेतु तत्पर रहेंगेI