सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की

images-1
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

गाजियाबाद। सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी भारी वाहनों के लिए चार और पांच जुलाई की मध्य रात 12 बजे से 18 जुलाई सुबह आठ बजे तक और हल्के/मध्यम वाहनों के लिए नौ जुलाई की रात 12 बजे से 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। भारी वाहनों (ट्रक, बस, ट्रैक्टर और कैंटर) के लिए एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन महाराजपुर बॉर्डर/ज्ञानी बॉर्डर/तुलसी निकेतन/लोनी तिराहा से होकर गाजियाबाद शहर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। सभी भारी वाहन रोड संख्या-56 (चैधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए एनएच-09 होकर आवागमन करेंगे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

-दिल्ली-मथुरा-बदरपुर की तरफ से दिल्ली होकर बुलंदशहर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल व नोएडा मोड़, गौतमबुद्धनगर में प्रवेश कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होकर ग्रेटर नोएडा-कासना-श्यामनगर मण्डी होते हुए सिकन्द्राबाद में जीटी रोड पर आकर बुलंदशहर की तरफ से अपने गंतव्य  को जायेंगे।

-दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर भारी वाहन बागपत की ओर से लोनी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उपरोक्त वाहन ट्रोनिका सिटी/सोनिया विहार होते हुए दिल्ली की ओर अवागमन करेंगे।

– यूपी गेट की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनका गंतव्य स्थल बुलंदशहर है यह सभी वाहन डासना इंटरसेशन से ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए बुलंदशहर  की ओर आवागमन कर सकेंगे।

-दिल्ली से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनको हरिद्वार, देहरादून जाना है ये सभी वाहन डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-01 से सोनीपत एवं करनाल होते हुए सहारनपुर होकर हरिद्वार, देहरादून की ओर जा सकेंगे।

-दिल्ली से सहारनपुर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए राश्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 01 से सोनीपत एवं करनाल होते हुए सहारनपुर की ओर जाएंगे।

-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे/एनएच-09 से गौर ग्रीन/खोंडा/सैक्टर 62/सीआईएसएफ/छिजारसी/कनावनी पुस्ता से इन्द्रापुरम क्षेत्र में नीचे की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। 

-एनएच-09 से संतोश मेडीकल (जल निगम टी-प्वाइंट) से नई लिंक रोड होकर मेरठ तिराहा के लिये भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। 

-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर इन मैनटेक कॉलेज गाजियाबाद के सामने से मेरठ की ओर सभी भारी वाहनों का आवागनम पूर्ण रूप से प्रतिंबधित रहेगा। ये सभी वाहन दिल्ली मेरठ एक्सपेस्र-वे इन मैनटेक कॉलेज गाजियाबाद से अपने बाएं से होकर ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।

-मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर से एएलटी, मेरठ तिराहा, मोहननगर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

-मेरठ से आने वाले भारी वाहनों का आवागमन दिल्ली मेरठ एक्सपेस्र-वे पर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार डासना से मेरठ की ओर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भी आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। 

-हल्के वाहन गाजियाबाद से मेरठ एनएच- 34 (पूर्व में एनएच- 58) जाने वाली लेन (अप लेन में 07.07.2023 को रात्रि 12 बजे से दिनांक 10.07.2023 को रात्रि 12 बजे तक एक ही लेन में दोनों तरफ के हल्के वाहन (जैसे-कार मोटर साईकिल) गाजियाबाद की सीमा में आवागमन कर सकेंगे, लेकिन 10.07.2023 को रात्रि 12 बजे से 18.07.2023 को दोपहर 12 बजे तक उक्त मार्ग सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। 

– मुरादनगर पाइप लाइन मार्ग पर टीला मोड/लोनी की ओर तथा इसी प्रकार टीला मोड़ की ओर से मुरादनगर पाइप लाइन मार्ग पर दिनांक 08/09.07.2023 को रात्रि 12 बजे से दिनांक 18.07.2023 को दोपहर 12 बजे तक हल्के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

-ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग से आने वाले हल्के वाहन जो मोदीनगर व गाजियाबाद की ओर जाना चाहते हैं इन वाहनों का दुहाई उतार एनएच-34 (पूर्व में एनएच- 58) पर दिनांक 08/09.07.2023 की रात्रि 12 बजे से दिनांक 18.07.2023 को दोपहर 12 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा ये वाहन केवल डासना उतार से उतर कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

-चौधरी मोड़ से घण्टाघर दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर, नया बस अडडा से दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर, गोशाला तिराहा एवं हापुड तिराहा की ओर से दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर, तथा कैला भटटा की ओर से दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त पटेलनगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

-रेलवे स्टेशन रोड, किराना मण्डी, रमतेराम रोड, घण्टाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट, गन्दा नाला की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को चौधरी मोड़ होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जायेगा, इन वाहनों को दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर नहीं आने दिया जायेगा।

-एएलटी फ्लाईओवर (सेक्टर-23 फ्लाईओवर) से मेरठ रोड पर किसी भी भारी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा। इसी प्रकार संजय-गीता चौक, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, पटेलनगर की ओर से किसी भी वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 (पूर्व में एनएच- 58) मेरठ रोड पर नहीं आने दिया जायेगा।-सीमापुरी बाॅर्डर की ओर से कोई भी रोडवेज/प्राइवेट बस/सिटी बस/इलैक्ट्रिक बस अन्दर शहर की ओर प्रवेशनहीं करेगी। उपरोक्त बसें दिलशाद गार्डन दिल्ली से होकर रोड रोड संख्या 56 (चैधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मण्डी होते हुए यूपी गेट से एनएच- 09 का प्रयोग कर डासना से अपने गंतव्य को जाएंगी। 

-गाजियाबाद नगर में आने वाली समस्त रोडवेज/प्राइवेट बस/सिटी बस/इलैक्ट्रिक बसें हापुड़ चुंगी के पास कमला नेहरू नगर ग्राउण्ड से ही संचालित होंगी। बसें इससे आगे शहर के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगी। 

-बुलंदशहर की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज/प्राइवेट यात्री बसें लालकुआं से संचालित होंगी। इससे आगे शहर के अन्दर बसें प्रवेश नहीं कर सकेंगी।

-कौशांबी/आनन्द विहार से संचालित होने वाली सभी बसें आनंद विहार से गाजीपुर मण्डी से यूपी गेट होते हुए एनएच- 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकती हैं।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights