उझानी।नगर के भदवार गर्ल्स कन्या इंटर कॉलेज में महा शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन को टीशर्ट वितरित की।
गुरूवार की सुवह गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति ने महा शिवरात्रि पर्व को लेकर नगर में स्थित भदवार गर्ल्स कन्या इंटर कॉलेज में फुटवाल खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए 30 टीशर्ट वितरित की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर गुप्ता,अखिल अग्रवाल थे।मुख्य अतिथियों का स्वागत गूँज के चेयरमैन पंडित किशन चन्द्र शर्मा व गूँज खेल प्रभारी मनोज यादव ने किया। इस मौके पर गूँज के फाउन्डर राजन मेंदीरत्ता,कोच इकबाल अहमद,कोच चाँद मौहम्मद,मनोहर,राधा यादव समेत खिलाड़ियों में रियाजुल अली,ललित,शैलेंद्र,प्रसुन शौर्य,यश,आकाश,माजिद,नितिन,रचित,शिवम,ऋषभ राघव,गौरव,आशीष,उत्सव,अंश बाबू आदि मौजूद रहे।