उझानी।नगर में स्थित मंदिर के समीप सड़क किनारे एक युवक नशे में धुत्त पड़ा था।राहगीरों ने युवक को नशे में धुत्त पड़े देख एम्बुलेंस को सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
गुरुवार की दोपहर नगर के कछला रोड पर स्थित शनिदेव मंदिर के समीप सड़क किनारे पड़े नशे में धुत्त युवक को एम्बुलेंस ने सूचना मिलने पर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।सूचना पर पहुंचे रिश्तेदार ने नशे में धुत्त युवक का नाम पुष्पेंद्र (25) पुत्र करन पाल ग्राम शेखा नगला थाना मुजरिया बताते हुए कहा कि युवक गांव के ही तीन-चार लोगों के साथ बाइक द्वारा गंगा स्नान व जल चढ़ाने आया था।युवक के साथ आये बाइक सवार पुष्पेंद्र को नशे में छोड़कर फरार हो गये।नशे में धुत्त युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।