बदायूं। लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने आज लोनिवि प्रेरणा सदन में समारोह आयोजित करके वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ मंच संचालक रवींद्र मोहन सक्सेना को माल्यार्पण करके, शाल पहनाकर एवं उपहार प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता समेत सभी ने उनके लंबे कार्यकाल एवं कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता मनीष कुमार सिंह, सदानंद धर द्विवेदी, संजीव सक्सेना, प्रमोद शाक्य, गुड्डू, हेम सिंह, सुभाष चंद्र, नरेश चंद्र, अनिल कुमार, राजीव राठौर, मानव शर्मा, निशात हैदर, संजीव गंगवार, रतीराम, गुलशन कश्यप, आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता प्रमोद शाक्य एवं संचालन गुड्डू एवं सुभाष चंद्र ने किया। उधर विकास भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रवींद्र मोहन सक्सेना को केक काटकर भावभीनी विदाई दी एवं उनका जन्मदिन भी मनाया तथा उनके सेवा काल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्वेतांग पांडे, संजय आर्य, अनुज सक्सेना, मनोज कुमार, अश्वनी कुमार, राजीव भारती, रवि कुमार, कमलेश कुमार, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।